बिलासपुर:राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा ने खूब धमाल मचाया. इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक व पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय ने भी स्टार कलाकार अनूप शर्मा के साथ गाने गाए. अनुज शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज से हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया. इसके अलावा हिमाचली लोक गायक काकूराम ठाकुर व गायिका राखी गौतम ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, मिस कहलूर मॉडलिंग प्रतियोगिता का दूसरा राउंड भी करवाया गया.
दूसरी संध्या के स्टार कलाकार अनुज शर्मा ने शिवली.., हवाएं.., जे तैनू धूप लग जावे.., तेरे जैसा यार कहां.., पर्दा है पर्दा.., भीगे होंठ तेरे.., हमे तुमसे प्यार.., गुलाबी आंखे.., बदन पे सितारे लिपेटे हुए.., पसूरी.., की बनू दुनिया दा.. व दिल लै गई कुड़ी गुजरात दी.. आदि गीत प्रस्तुत कर अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया. इससे पहले प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम ठाकुर ने तेरे इश्क का गिड़दा.., मित्रां दा नाम चलदा.., बडिय़ां जो तुडक़ा.., रूणझुनूआं.. व कमलो.. जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. गायिका राखी गौतम ने आओ हजूर.., ये है रेश्मी जुल्फों का.., पतली कमरिया.., लगावे जब लपिस्टिक.., खाना पीना नंद लैणी.. व इसा गराएं देया लंबड़ा हो.. गीत प्रस्तुत किए.