हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC पेंशनर्ज कल्याण संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक बिलासपुर में आयोजित, इन्हें चुना गया प्रधान - सत्य प्रकाश शर्मा न्यूज

एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को बिलासपुर में किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश शर्मा को संगठन का प्रधान नियुक्त किया गया, जबकि केसी चैहान को अध्यक्ष व सत्यप्रकाश को महासचिव बनाया गया. इस दौरान नई कार्यकारिणी ने एकजुटता के साथ पेंशनर्स की समस्याओं व मांगों को सरकार व प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही.

Bilaspur HRTC Pensioners Welfare Organization News, बिलासपुर एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 19, 2021, 5:21 PM IST

बिलासपुर: एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को बिलासपुर में किया गया. जिसमें प्रदेश भर से सेवानिवृत पेंशनर्स ने भाग लिया.

बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश शर्मा को संगठन का प्रधान नियुक्त किया गया, जबकि केसी चैहान को अध्यक्ष व सत्यप्रकाश को महासचिव बनाया गया. इस दौरान नई कार्यकारिणी ने एकजुटता के साथ पेंशनर्स की समस्याओं व मांगों को सरकार व प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

'मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा'

वहीं, नवनिर्वाचित प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि जो दायित्व मिला है उसके लिए वह आज से ही सक्रिय हैं. शिमला में जाकर सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद ही पेंशन मिलती है.

उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज कल्याण संगठन की मांगों को उठाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे. अगर उन्हें मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी क्यों न करना पड़े. इसके लिए वह आंदोलन भी करेंगे.

'मांगे नहीं मानी तो प्रदर्शन भी करेंगे'

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी पेंशनर्ज कल्याण संगठन हमेशा सरकार के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर हमेशा चलता आया है. अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह सरकार के सामने खड़कर प्रदर्शन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में जुवेनाइल होम्स में रह रहे हैं 23 बच्चे, ऐसे रखा जाता है ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details