हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 19 टीमें ले रही भाग - कबड्डी प्रतियोगिता शिवा बीएड कॉलेज

शिवा बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया.

kabaddi competition in Shiva BEd College

By

Published : Nov 23, 2019, 9:08 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में स्थित शिवा बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया.

इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लड़कों और लड़कियों की 19 टीमों ने भाग लिया है. इसमें लगभग 162 खिलाड़ी शामिल हैं.

इस दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा विधायक ने खिलाड़ी छात्र छात्राओं को नशे से दूर और खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

कॉलेज प्राधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में दिनभर जो भी मुकाबले हुए वह बहुत ही करीबी व कड़े मुकाबले हुए हैं. इससे पता चलता है कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी कॉलेजों के खिलाड़ियों ने जी तोड़ मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: नवोदय स्कूल की तर्ज पर सूबे में बनेंगे आवासीय स्कूल, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details