बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में स्थित शिवा बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया.
इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लड़कों और लड़कियों की 19 टीमों ने भाग लिया है. इसमें लगभग 162 खिलाड़ी शामिल हैं.
इस दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है.