हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर की 3 संपर्क सड़कों के निर्माण को स्वीकृति, 1269 लाख की लागत से होंगी निर्मित - बिलासपुर समाचार

विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को महापर्व दिवाली की बधाई दी. प्रदेश सरकार ने पंचायत मेहरी काथला, कुठेड़ा और चलैली की जनता को दीवाली पर लगभग 1269 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर जनता को सौगात प्रदान की है.

विधायक सदर सुभाष ठाकुर
विधायक सदर सुभाष ठाकुर

By

Published : Nov 13, 2020, 12:40 PM IST

बिलासपुर:विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को महापर्व दिवाली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत मेहरी काथला, कुठेड़ा और चलैली की जनता को दीवाली पर लगभग 1269 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर जनता को सौगात प्रदान की है.

सुभाष ठाकुर ने कहा कि सड़कों के विस्तार, रखरखाव और नई सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेहरी काथला पंचायत में गांव नैण से लूहणू (छपरोच) संपर्क सड़क निर्माण एवं बजरवाल खड्ड पर पुल निर्माण हेतू लगभग 485 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुठेड़ा में संपर्क सड़क घलयाणा से जोलप्लाखी वाया मिडिल स्कूल संपर्क सड़क के निर्माण के लिए लगभग 369 लाख रुपये स्वीकृत किए है.

ग्राम पंचायत चलैली में घरबासड़ा से हिडिंबा माता मंदिर तक संपर्क सड़क निर्माण के लिए लगभग 415 लाख रुपये की राशि सरकार ने स्वीकृत की है. विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इन तीन पंचायतों के गांवों के निवासी काफी दिनों से सड़क सुविधा प्रदान करने की मांग कर रहे थे.

विधायक ने कहा कि उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि गांव के लोगों को सड़कों के बिना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बीमारी व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाने के लिए पालकी का सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने मौके विधायक ने कहा कि नाबार्ड की ओर से इन संपर्क सड़को के निर्माण के लिए 1269 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है.

सुभाष ठाकुर ने बताया कि लोगों को शीघ्र त्वरीत सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दिवाली त्यौहार के तुंरत पश्चात टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी और आगामी 1 से 1.5 साल में लोगों को यह सड़कें समर्पित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधानसभा की एक अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च करके सड़कों के जाल को सुदृढ़ किया जा रहा है.

इससे क्षेत्र के सभी हिस्से मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और लोगों को घर-द्वार तक यातायात की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए जहां-जहां क्षेत्र में लोग भूमि उपलब्ध करवाएं, वहां सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा, जिससे हर गांव मुख्य सड़क से जुड़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details