हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में मतदान से 1 दिन पहले ही पोलिंग कर्मचारियों ने तोड़ दी EVM की सील, पूरी टीम को हटाया

भगेड़ मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी ने पहुंचते ही ईवीएम की सील तोड़कर इन्हें टेस्टिंग के तौर पर आज ही चला दिया जबकि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि इन्हें मतदान के वक्त ही इस तरह से खोलकर टेस्ट किया जाएगा.

ईवीएम (फाइल फोटो)

By

Published : May 18, 2019, 8:44 PM IST

बिलासपुरः घुमारवीं उपमंडल के तहत भगेड़ मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शनिवार को ही ईवीएम की सील तोड़कर इसका ट्रायल के तौर पर प्रयोग शुरू कर दिया. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश व नियमों का उल्लंघन करने पर पूरी टीम को हटा दिया गया है.

पढ़ें- इस गांव में अंधेरे में खाना बनाती है मां, दीए की रौशनी में पढ़ते हैं बच्चे, न स्कूल और न हॉस्पिटल

सेक्टर ऑफिसर ने इस संबंध में एसडीएम घुमारवीं को सूचना दी. एसडीएम घुमारवीं ने छानबीन के बाद पूरी पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र से हटा दिया है. इस पोलिंग पार्टी की जगह नई पोलिंग पार्टी की तैनाती कर दी गई है.

ईवीएम (फाइल फोटो)

एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी को सूचित कर दिया गया है. इन तमाम कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है.

पढ़ें- डंगार में मिनी टेम्पो और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल

एसडीएम ने बताया कि भगेड़ मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी ने पहुंचते ही ईवीएम की सील तोड़कर इन्हें टेस्टिंग के तौर पर आज ही चला दिया जबकि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि इन्हें मतदान के वक्त ही इस तरह से खोलकर टेस्ट किया जाएगा. बहरहाल पोलिंग पार्टी को वहां से हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details