बिलासपुरः घुमारवीं उपमंडल के तहत भगेड़ मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शनिवार को ही ईवीएम की सील तोड़कर इसका ट्रायल के तौर पर प्रयोग शुरू कर दिया. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश व नियमों का उल्लंघन करने पर पूरी टीम को हटा दिया गया है.
पढ़ें- इस गांव में अंधेरे में खाना बनाती है मां, दीए की रौशनी में पढ़ते हैं बच्चे, न स्कूल और न हॉस्पिटल
सेक्टर ऑफिसर ने इस संबंध में एसडीएम घुमारवीं को सूचना दी. एसडीएम घुमारवीं ने छानबीन के बाद पूरी पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र से हटा दिया है. इस पोलिंग पार्टी की जगह नई पोलिंग पार्टी की तैनाती कर दी गई है.
एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी को सूचित कर दिया गया है. इन तमाम कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है.
पढ़ें- डंगार में मिनी टेम्पो और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल
एसडीएम ने बताया कि भगेड़ मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी ने पहुंचते ही ईवीएम की सील तोड़कर इन्हें टेस्टिंग के तौर पर आज ही चला दिया जबकि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि इन्हें मतदान के वक्त ही इस तरह से खोलकर टेस्ट किया जाएगा. बहरहाल पोलिंग पार्टी को वहां से हटा दिया गया है.