हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश - हिमाचल प्रदेश

जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत मामले में परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग उठाई. मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए.

सीएम जयराम को शिकायतपत्र सौंपते जिला भाजपा प्रवक्ता

By

Published : Feb 20, 2019, 11:20 PM IST

बिलासपुर: जोनल अस्पताल बिलासपुर में नवजात की मौत मामले में परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग उठाई. मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए.

बता दें कि बिलासपुर के जुखाला में अभिनंदन रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला भाजपा के प्रवक्ता सोनल शर्मा ने जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मृत्यु के बारे में ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह जिला अस्पताल में उनके भाई की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया. जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन गया, लेकिन ये खुशी पल भर में ही दुख में बदल गई.

सीएम जयराम को शिकायतपत्र सौंपते जिला भाजपा प्रवक्ता

सोनल शर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ से जच्चा-बच्चा की देखभाल में लापरवाही बरती गई. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे को ऑक्सीजन के साथ पानी चला गया, जिसकी कारण उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नवजात को कहीं और ले जाने की बात कही, जिस कारण नवजात बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सोनल शर्मा ने कहा कि बीते दो दिनों से अस्पताल में बिजली नहीं है. इस लापरवाह रवैये से परिजन आहत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उचित जांच करवाए जाने की मांग की ताकि इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके. इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. वीके चौधरी को मंच पर मामले की जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने सोनल शर्मा को आश्वस्त किया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details