बिलासपुर:कोरोना और लाॅकडाउन की मार आज तक ट्रक ऑपरेटर झेल रहे हैं. लाॅकडाउन में कुछ सप्ताह तक बंद हुए ट्रकों की वजह से आर्थिकी पर पड़ा असर आज भी ट्रक ऑपरेटर पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
कोरोना काल में नुकसान के बाद ड्राइवरों की कमी
जिले के बरमाणा क्षेत्र के बीडीटीएस यूनियन में सैकड़ों ट्रक हैं. हर रोज दर्जनों ट्रकों की लोडिंग-अपलोडिंग का कार्य चला रहता है. लेकिन अब लाॅकडाउन और कोरोना की वजह से ऑपरेटरों को ड्राइवर मिल पाना भी मुश्किल हो गया है. 40 प्रतिशत ट्रक ऐसे हैं जिनको चलाने के लिए यूनियन को ड्राइवर नहीं मिल रहे हैं. कोरोना की वजह से ड्राइवरों ने अपना व्यवसाय बदल लिया और इस कार्य से काफी दूर चले गए. ट्रक ऑपरेटरों से बात की गई तो उनका कहना है कि सरकार ने भी उनके साथ काफी बड़ा धोखा दिया है.