बिलासपुर: 1800 ईसवी में राजा ईश्वर चन्द नालागढ़ रियासत के राजा थे और मलोण किले पर भी इन्हीं का आधिपत्य हुआ करता था. गोरखों और अंग्रेजों के बीच युद्ध हुआ जिसमें सर डी ओचर्लोनी ने गोरखों को हराया. इस दौरान अमर सिंह थापा के विश्वसनीय शूरवीर भक्ति थापा युद्ध में मारा गया और गोरखा सैनिक डर कर यहां से भाग गए. जानकारी के अनुसार अमर सिंह थापा ने अंग्रेजों के साथ सन्धि कर ली और अपने पुत्र रणजोर सिंह के साथ सुरक्षित नेपाल चला गया. इस विजय के साथ सतलुज घाटी और शिमला की पहाड़ी रियासतों पर अंग्रेजों का प्रभुत्व स्थापित हो गया.
किले में काली माता मंदिर भी है और कालिदास ठाकुर मंदिर में पुजारी होते थे. किंवन्दति के अनुसार काली दास ने तीन बार अपना शीश काट कर चढ़ाया था, लेकिन माता की कृपा से वे हर बार जीवित हो जाते थे. लोगों के अनुसार यहां की प्राचीर पर बड़ी बड़ी तोपें तैनात थीं. लड़ाई में इस्तेमाल की गई तोपों को मलोण किले में रखा गया, लेकिन अब कुछ साल पहले ही गोरखा ट्रेनिंग सेंटर संग्रहालय सुबाथू ले जाया गया है. किले में राजा के समय से हनुमान, भैरव और अन्य देवताओं की मूर्तियों सहित एक बाघ की प्राचीन मूर्ति भी विद्यमान हैं.
गोरखा किले के नाम से विख्यात है ये ऐतिहासिक धरोहर मलौन किला जर्जर हालत में पहुंच कर आज अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. इस किले को पहाड़ी किला भी कहा जाता है. पहाड़ी किलों में स्वारघाट के मुंडखर और सतगढ़ किले भी शामिल हैं जोकि देख-रेख के अभाव में खंडहर बनते जा रहे हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार गोरखा रेजिमेंट की बटालियन हर चौथे वर्ष मलौन किले में बने प्राचीन मंदिर में माथा टेकने के लिए आती हैं. वहीं, स्वारघाट के सतगढ़ किले की बात करें तो इस किले में सात किले हैं जिसके चलते इसका नाम सतगढ़ रखा गया था. इस किले के अंदर बाबा बालक नाथ का मन्दिर है और स्थानीय इलाका निवासी रविवार के दिन यहां रोट-प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं.
प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन के साथ जोड़ने की बात तो करती है, लेकिन पर्यटकों को आकर्षित करने वाली ऐतिहासिक चीजों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. अगर इन किलों और आसपास की जगहों को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाए तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और सरकार को भी मुनाफा होगा.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: छात्र राजनीति से निखरे JP नड्डा, अब हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया!