बिलासपुरः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का जन्मदिन है. नड्डा ने अपने जीवन में साबित कर दिया है कि प्रतिभाएं स्थान देखकर जन्म नहीं लेती है. बिलासपुर की राजनीति से लेकर विश्व की सबसे बडी पार्टी यानि भाजपा का कार्यकारी राष्टीय अध्यक्ष बनना बिलासपुर वासियों ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का विषय है.
पीएम ने दी जन्मदिन की बधाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को उनके 59वें जन्मदिन की बधाई दी. मोदी ने उन्हें एक कर्मठ नेता बताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'विनम्र, कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने अपनी विशिष्ट कार्यशैली से हर भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे.'
जगत प्रकाश नड्डा को हिमाचल प्रदेश और बीजेपी के ताकतवर नेताओं में गिना जाता है. इस वक्त जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2014 में देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय संभालने को मिला था. इस बार 2019 में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को गृह राज्य मंत्री बनाने के बाद, यह माना जा रहा था कि जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता था, लेकिन उन्हे बीज्पी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इतना ही नहीं जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अभी भी काफी सक्रिय हैं.
पढ़ेंः गोरखा किले के नाम से विख्यात है ये ऐतिहासिक धरोहर, जर्जर हालत में आज बहा रही बदहाली के आंसू!
जगत प्रकाश नड्डा का जन्म और शिक्षा
ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और बीए की डिग्री पटना के कॉलेज से हासिल की है. वहीं, उन्होंने एलएलबी की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है.
जगत प्रकाश नड्डा का परिवार
जगत प्रकाश नड्डा के पिता और माता का नाम डॉ. नारायण लाल नड्डा और कृष्णा नड्डा है. नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति थे. वहीं 1991 में जगत प्रकाश नड्डा ने मल्लिका नड्डा से विवाह किया, जोकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर कार्य करती हैं. मल्लिका नड्डा के पिता जबलपुर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. जगत प्रकाश नड्डा और मल्लिका नड्डा के दो बच्चे है.
कैसे शुरू हुआ राजनीति का सफर
जगत प्रकाश नड्डा के राजनीतिक सफर की शुरूआत साल 1975 में जेपी आंदोलन से हुई. देश के सबसे बड़े आंदोलनों में गिने जाने वाले इस आंदोलन में जगत प्रकाश नड्डा ने भी भाग लिया. इस आंदोलन में भाग लेने के बाद जगत प्रकाश नड्डा बिहार की बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए थे.
जिसके बाद उन्होंने 1977 में अपने कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और इस चुनाव जीतकर वो पटना विश्वविद्यालय के सचिव बने. वहीं, पटना विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ का चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. बीजेपी द्वारा नड्डा को साल 1991 में अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया.
हिमाचल प्रदेश में लड़ा विधानसभा का चुनाव
साल 1993 में जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बिलासपुर सीट से चुनाव लड़ा और इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्हें प्रदेश की विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया था. इसी तरह उन्होंने साल 1998 और साल 2007 में इस सीट से फिर चुनाव लड़ा और जीता हासिल की. वहीं, उनको इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट में भी जगह दी गई. उन्हें साल 1998 में हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया और साल 2007 में वह वन पर्यावरण और संसदीय मामलों के मंत्री रहे.