बिलासपुरःमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 38 हजार परिवारों का चयन किया गया था. लगभग सभी 38 हजार चयनित परिवारों के कार्ड बनाए जाने थे, लेकिन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 21 हजार परिवारों के ही कार्ड बनाए गए हैं.
विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन
डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी 17 हजार शेष बचे परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं. जिसके लिए जिला बिलासपुर में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए मार्च माह में जिला के 40 विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
कहां-कहा लगाए जा रहे विशेष शिविर
- 1 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नम्होल, सीएच झंडूता, स्वास्थ्य उपकेद्र कोठी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट.
- 2 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र भजुण, सीएच बरठीं सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेडा और सीएच घवांडल.
- 3 मार्च- सीएच मारकण्ड, स्वास्थ्य उपकेद्र कपाहडा, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र भराडी तथा स्वाहण.
- 4 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मलोखर, कलोल, भाखडा और सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग.
- 5 मार्च- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरोतन, पंतेहडा और टोबा.
- 6 मार्च- स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगा भटेड, मल्यावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बुहाड और बैहल.
- 8 मार्च- स्वास्थ्य उपकेद्र देवली, ज्योरखास, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ऋषिकेश और आर्युवेदिक स्वास्थ्य केद्र मोरसिंगी.
- 9 मार्च -स्वास्थ्य उपकेद्र कुनाला, तरसुह, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलयाना.
- 10 मार्च-स्वास्थ्य उपकेद्र कोठीपुरा, जंडौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पनौल, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड.
- 12 मार्च-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छडोल, गेहडवीं, दधोल तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र दबट में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.