बिलासपुर:बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा बीते सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सदर थाना का औचक निरीक्षण करने के लिए जा पहुंचे. एसपी दिवाकर शर्मा ने सदर थाना में पहुंचे ही सभी कर्मचारी को बुला लिया. ऐसे में यहां पर तैनात एक एएसआई मदल लाल संधू और एचएचसी हंसराज पर एसपी को शक हुआ.
संदिग्धता के आधार पर एसपी बिलासपुर ने सभी पुलिस कर्मचारियों के एल्कोहल सेंसर से टेस्ट किए. जिसमें दो कर्मचारी में के सैंपल फेल पाए गए. एसपी दिवाकर शर्मा ने मौके पर ही उक्त दोनों कर्मचारियों को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए. वहीं, उक्त कर्मचारियों को सात दिन का पीठू ड्रिल की सजा सुनाई.
3 दिन का वेतन भी काटा, अपना भी किया एल्को सेंसर से टेस्ट
जानकारी के अनुसार एएसआई मदन लाल संधू में शराब की मात्रा 19 एमजी और एचएचसी हंसराज में 41 एमजी शराब पाई गई है. साथ ही एसपी ने खुद अपना एल्को सेंसर टेस्ट भी पुलिस मुलाजिम द्वारा करवाया, जो शून्य पाया गया. कार्रवाई करते हुए एसपी ने सजा के तौर पर तीन दिन का वेतन भी काट लिया. जिस पर एएसआई मदन लाल के 6400 रुपये और एचएचसी हंसराज के 5700 रुपये काटे जाएंगे.