हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर एसपी ने देर रात सदर थाने का किया औचक निरीक्षण, नशे में पाए गए 2 पुलिसकर्मी

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा बीते सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सदर थाना का औचक निरीक्षण करने के लिए जा पहुंचे. इस दौरान सदर थाना में दो कर्मचारी शराब के नशे में पाए गए. एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर किया. साथ ही सात दिन की पिट्ठू ड्रिल की मिली सजा दी और तीन दिन के वेतन कटौती के भी आदेश जारी किए.

SP Diwakar Sharma
SP Diwakar Sharma

By

Published : Apr 6, 2021, 5:46 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा बीते सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सदर थाना का औचक निरीक्षण करने के लिए जा पहुंचे. एसपी दिवाकर शर्मा ने सदर थाना में पहुंचे ही सभी कर्मचारी को बुला लिया. ऐसे में यहां पर तैनात एक एएसआई मदल लाल संधू और एचएचसी हंसराज पर एसपी को शक हुआ.

संदिग्धता के आधार पर एसपी बिलासपुर ने सभी पुलिस कर्मचारियों के एल्कोहल सेंसर से टेस्ट किए. जिसमें दो कर्मचारी में के सैंपल फेल पाए गए. एसपी दिवाकर शर्मा ने मौके पर ही उक्त दोनों कर्मचारियों को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए. वहीं, उक्त कर्मचारियों को सात दिन का पीठू ड्रिल की सजा सुनाई.

3 दिन का वेतन भी काटा, अपना भी किया एल्को सेंसर से टेस्ट

जानकारी के अनुसार एएसआई मदन लाल संधू में शराब की मात्रा 19 एमजी और एचएचसी हंसराज में 41 एमजी शराब पाई गई है. साथ ही एसपी ने खुद अपना एल्को सेंसर टेस्ट भी पुलिस मुलाजिम द्वारा करवाया, जो शून्य पाया गया. कार्रवाई करते हुए एसपी ने सजा के तौर पर तीन दिन का वेतन भी काट लिया. जिस पर एएसआई मदन लाल के 6400 रुपये और एचएचसी हंसराज के 5700 रुपये काटे जाएंगे.

शहर में रात को गश्त पर भी निकले

एसपी दिवाकर शर्मा रात 12 बजे तक थाने में हाजिर रहे. यहां पर उन्होंने कई व्यवस्थाएं भी जांची है. सदर को थाने में इस अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद उन्होंने अकेले रौड़ा सेक्टर, डियारा सेक्टर, चेतना चौक और सिनेमा कॉलोनी में रात्री गश्त की. कुछ होम गार्ड जवानों से बातचीत भी की.

उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में कर्मचारियों का मिलना बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लाइक नहीं है. दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है. समय-समय पर सभी थानों चौकी का औचक निरीक्षण किया जाता है.

पढ़ें:NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details