बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस रोजाना कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, नेता और आम जनता लगातार इसकी चपेट में आ रही है. हिमाचल में रोजाना 200 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
अब बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद एसपी बिलासपुर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिलासपुर के शाहतलाई थाना में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
शाहतलाई थाना गए थे एसपी
जानकारी के मुताबिक एसपी बिलासपुर भी किसी काम से शाहतलाई थाना गए थे. इसके बाद शाहतलाई में पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एसपी समेत थाने मौजूद स्टाफ की कोरोना जांच की गई थी. जांच एसपी समेत 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.