हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस के लिए गले की फांस बना 'चिट्टा', SP ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जिला बिलासपुर मैं चिट्टे के काफी मामले सामने आ रहे हैं. अब चिट्टा पुलिस के गले की फांस बन गया है पुलिस के लिए बड़ा सवाल ये बना है कि आखिर इतना सारा नशा आ कहां से रहा है.

SP bilaspur on drug issue

By

Published : Sep 29, 2019, 1:16 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल में नशे का काला कारोबार बूरी तरह से फैला हुआ है. नशे के इस कारोबार की चपेट में पंजाब की सीमा से सटा जिला बिलासपुर भी नहीं बच पा रहा है. पिछले कुछ समय से बिलासपुर में चिट्टा तस्करी के काफी मामले सामने आ रहे हैं.

बिलासपुर पुलिस रोजाना चिट्टे के मामले में आरोपियों को पकड़ रही है. अब पुलिस के लिए भी ये गले की फांस बन गया है कि चिट्टे जैसा खतरनाक नशा आ कहां से रहा है. लाखों रुपये का चिट्टा अभी तक पुलिस पकड़ चुकी है और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, फिर भी बिलासपुर में चिट्टे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

वीडियो.

एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने कहा कि बिलासपुर पुलिस नशे के तशकरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और नशा तस्करों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस रोजाना नाका लगा रही है. पुलिस के पास अधिकतर मामले चिट्टे के ही हैं और कई लोगों पर केस दर्ज किये गये हैं. पकड़े गए लोगों से यह भी पता करने की कोशिश की जाती है कि उनको यह नशा कहां से आ रहा है.

एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग हर पल इस बारे में अलर्ट है और पंजाब से लगती सीमाओं पर पुलिस खास निगरानी रखे हुए हैं. पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कभी किसी को नजायज तंग करने की शिकायत अगर किसी के खिलाफ मिलती है तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ओर उसे हर हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details