बिलासपुर:जिला बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस बंबर ठाकुर के बेटे को शुक्रवार को जब घुमारवीं की एसएचओ एवं आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे की ओर से घुमाणी चौक पर स्थित बैरियर पर रोकने पर विवाद खड़ा हो गया. पूर्व विधायक कांग्रेस के बेटे ने अपने पिता को फोन कर दिया तो वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बेटे की ओर से राशन बांटे जाने का हवाला देकर पुलिस की ओर से गैर कानूनी तरीके से बेटे को रोके जाने की बात कही और इस दौरान उनकी आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे के साथ बहस भी हो गई.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. करीब दो घंटे तक घुमाणी चौक पर दोनों पक्षों में बहसबाजी चलती रही. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें व उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है. इस दौरान वह पुलिस की ओर से रुकने के लिए कहे जाने पर वह पास ही एक दुकान की शटर के पास बैठ गए. बंबर ठाकुर ने कहा वह और उनका बेटा इस लॉकडाउन पीरियड में गरीब परिवारों को राशन बांट रहे हैं, इसलिए वह और उनका बेटा दोनों गाड़ी में आ रहे थे. पुलिस इस दौरान सड़क पर आते जाते हुए वाहनों की चेकिंग करती रही.
इस पर भी बंबर ठाकुर ने पुलिस पर पक्षपात करने और बगैर परिमट व पास की गाड़ियों को मौके पर से सड़क पर जाने देने के आरोप लगाए, लेकिन आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे इस दौरान अपनी कार्रवाई में जुटी रही.