हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर समाजसेवी ने शुरू किया अनशन, कहा: कागजों में खानापूर्ति कर रही है सरकार - समाजसेवी

समाजसेवी सुनील शर्मा ने अनशन पर बैठने के बाद चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा. सडकों पर चक्का जाम किया जायेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

social worker sunil sharma hunger strike

By

Published : Oct 27, 2019, 1:52 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश भर की सडकों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर सरकार के प्रयासों से नाखुश बिलासपुर के एक समाजसेवी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. समाजसेवी सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार ने बेसहारा गोवंश के लिये केवल कागजों में ही खानापूर्ति करके अपना काम निपटाया है, लेकिन वास्तविकता में गोवंश की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है.

समाजसेवी सुनील शर्मा ने अनशन पर बैठने के बाद चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा. सडकों पर चक्का जाम किया जायेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

सुनील शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई बार सरकार को इस समस्या के समाधान के लिये कई सुझाव भी दिये, लेकिन उन पर आज तक कोई अमल भी नहीं किया गया. समाजसेवी सुनील शर्मा ने खेद जताया कि सरकार की खोली गई गौशालाएं खाली पड़ी है.

वहीं, बिलासपुर के युवा समाजसेवी सुनील शर्मा ने पिछले कई सालों से बेसहारा पशुओं की सेवा में लगे हुए हैं. भगेड में उन्होंने पशुओं के लिए एक छोटा सा अस्पताल भी खोला है. जहां पर लोगों के सहयोग से वह घायल गोवंश का इलाज भी कर रहे हैं. सरकार की नाकामी से मजबूर होकर अब उन्होंने अनशन करने का कदम उठाया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल बनाएगा अपनी वेबसाइट, डॉक्टर से लेकर ब्लड डोनर का मिलेगा डाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details