बिलासपुर:कोविड-19 के चलते सामाजिक संस्थाएं व स्वास्थ्य विभाग शहर को सेनिटाइज कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, उप तहसील नम्होल के व्यापार मंडल व ‘साथी हाथ बढ़ाना’ के सदस्यों ने भी क्षेत्रों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. यह सभी नम्होल अस्पताल बैंक, सब्जी मंडी पंचायत घर और नम्होल परिसर को मिलकर सेनिटाइज कर रहे हैं, जिससे विश्व में फैली महामारी से बचाव हो सके. वहीं, इस मुहिम में पंचायत सदस्य और पंचायत प्रधान भी गांव-गांव जाकर गलियों व घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं.
सामाजिक संस्थाएं व स्वास्थ्य विभाग शहर को कर रहे सेनिटाइज, लोगों को भी किया जा रहा जागरूक - bilaspur news
उप तहसील नम्होल के व्यापार मंडल व ‘साथी हाथ बढ़ाना’ के सदस्यों ने जिला के क्षेत्रों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इसके साथ-साथ यह सदस्य कोविड-19 के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों से प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग शहर को कर रहे सेनिटाइज.
इसके साथ-साथ यह सदस्य कोविड-19 के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों से प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं. वह लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं. साबुन से समय पर हाथ धोने व मुंह पर मास्क लगाने को भी प्रेरित किया जा रहा है.