हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में एक साथ 16 करोना पॉजिटिव मामले आए सामने, हौजरी की बिल्डिंग सील

घुमारवीं दकड़ी चौक पर स्थित एक हौजरी में काम करने वाले 16 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.14 पॉजिटिव मामलों को घुमारवीं हॉस्पिटल आइसोलेशन में भेजा गया है, जबकि 2 लोगो को होम आइसोलेट किया गया है.

sixteen corona positive cases
sixteen corona positive cases

By

Published : Mar 3, 2021, 9:25 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर:प्रदेश में फिर से करोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. घुमारवीं दकड़ी चौक पर स्थित एक हौजरी में काम करने वाले 16 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतने लोगो के पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है.

पॉजिटिव मामलों को घुमारवीं हॉस्पिटल आइसोलेशन में भेजा

14 पॉजिटिव मामलों को घुमारवीं हॉस्पिटल आइसोलेशन में भेजा गया है, जबकि 2 लोगो को होम आइसोलेट किया गया है. सिविल अस्पताल घुमारवीं के बीएमओ अभिनीत शर्मा ने बताया कि पिछले कल हौजरी में काम करने वाली एक महिला का टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

हौजरी की बिल्डिंग सील

आज कुल 54 सैंपल लिए गए थे, जिसमे से 16 लोग पॉजिटिव आये हैं, जिनमे 12 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. एक साथ इतने लोगो के पॉजिटिव आने से लोगों मे हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार घुमारवीं में इतने मरीज पॉजिटिव आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पूरी हौजरी की बिल्डिंग को सेनेटाइज करवाकर काम को तुरंत बंद दिया है.

पढ़ें:हमीरपुरः सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम के शुल्क को वापस लेने की NSUI ने किया प्रदर्शन

14 लोगों को अस्पताल में किया अइसोलेट

एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं. 14 लोगो को सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में रखा गया है, जबकि 2 लोगो को होम आइसोलेट किया गया है. सभी पॉजिटिव लोगों से जानकारी लेकर उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों के टेस्ट किये जाएंगे. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगले 48 घण्टो तक हौजरी को बंद रखा जायेगा. हौजरी में काम करने वाले सभी लोगों के टेस्ट किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details