हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोरसिंघी हैंडबॉल अकादमी की 6 खिलाड़ी भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व, नेपाल में दिखाएंगी दमखम

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. एक बार फिर इस मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 महिला खिलाड़ी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं.

Six himachali selected for national handball team
Six himachali selected for national handball team

By

Published : Dec 1, 2019, 11:30 PM IST

बिलासपुर: मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. एक बार फिर इस मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 महिला खिलाड़ी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं. यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका कोच स्नेहलता ने दी.

स्नेहलता ने कहा कि भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे द्वारा जारी लिस्ट में आगामी 1 से 10 दिसंबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाली 13वीं साउथ एशियन गेम्स की हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाली 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम में मोरसिंघी की 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगे भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में 23 महिला खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी. प्रशिक्षण शिविर में शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों का चयन अब भारतीय टीम में हुआ है.

हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के चीफ कोच मोहिंदर पाल, हैंडबाल कोच सचिन चैधरी और सोना दुबे से इन खिलाड़ियों ने हैंडबॉल की बारीकियां सीखीं. इसके दम पर इनका चयन भारतीय टीम में हुआ है.

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका कोच स्नेहलता ने कहा कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, मेनिका पाल, प्रियंका ठाकुर, दीपशिखा और शालिनी ठाकुर को जगह मिली है.

बता दें कि निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर और प्रियंका ठाकुर गत वर्ष अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रियंका ठाकुर हाल ही लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्ज में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी हैं.

शालिनी ठाकुर और दीपशिखा एशियन गेम्स के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण हासिल कर चुकी है. इसके अलावा मेनिका पाल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं. मेनिका की कप्तानी में टीम ने स्वर्ण पदक जीता था.

मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, आईआर शर्मा, बीआर शर्मा, शहजाद, बाबूराम, बीडी शर्मा, राहुल चैहान, पवन कुमार और मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों ने इन 6 खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन पर बधाई दी है. साथ ही इन सभी के टीम में चयन पर खुशी व्यक्त की है.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये सभी 6 खिलाड़ी पहले की तरह शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी कोच स्नेहलता और मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी जिला और राज्य का नाम रौशन करेगी.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बिलासपुर के खाने का लिया स्वाद, शूटिंग खत्म कर मुंबई के लिए हुईं रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details