बिलासपुर: मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. एक बार फिर इस मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 6 महिला खिलाड़ी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं. यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका कोच स्नेहलता ने दी.
स्नेहलता ने कहा कि भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे द्वारा जारी लिस्ट में आगामी 1 से 10 दिसंबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाली 13वीं साउथ एशियन गेम्स की हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाली 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम में मोरसिंघी की 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगे भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में 23 महिला खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी. प्रशिक्षण शिविर में शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों का चयन अब भारतीय टीम में हुआ है.
हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के चीफ कोच मोहिंदर पाल, हैंडबाल कोच सचिन चैधरी और सोना दुबे से इन खिलाड़ियों ने हैंडबॉल की बारीकियां सीखीं. इसके दम पर इनका चयन भारतीय टीम में हुआ है.
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका कोच स्नेहलता ने कहा कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, मेनिका पाल, प्रियंका ठाकुर, दीपशिखा और शालिनी ठाकुर को जगह मिली है.