हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15.10 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज - एनडीपीएस एक्त की धारा 21

बिलासपुर के बागी बिनौला क्षेत्र में SIU टीम बिलासपुर ने चिट्टे के मुख्य सरगना को रात को घर में धावा बोलकर गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्त धारा 21 के तहत मुकदमा कर लिया गया है.

SIU team bilaspur
SIU टीम बिलासपुर ने 15.10 ग्राम हिरोइन की बरामद.

By

Published : Feb 21, 2020, 12:16 PM IST

बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस लागातार मुहिम चला रही है लेकिन नशे की तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बिलासपुर के बागी बिनौला क्षेत्र में SIU टीम बिलासपुर ने चिट्टे के मुख्य सरगना को रात को घर में धावा बोलकर गिरफ्तार किया.

SIU टीम अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर और मनीष ठाकुर गश्त पर मौजूद थे. SIU टीम ने सूचना के आधार पर मनीष कुमार उम्र 22 साल के मकान में रेड करके 15.10 ग्राम हेरोइन बरामद की. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष पर काफी दिनों से SIU टीम की नजर थी और गुरुवार रात टीम ने मनीष के घर दबिश दी. इससे पहले भी आरोपी पर चोरी, यौन शोषण के मामले दर्ज हैं. विशेष अन्वेषण यूनिट बिलासपुर के प्रभारी अनिल शर्मा की अगुवाई में मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर निर्भर न रहें युवा, शिक्षा मंत्री ने भारतीय छात्र संसद के संस्थापक की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details