बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस लागातार मुहिम चला रही है लेकिन नशे की तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बिलासपुर के बागी बिनौला क्षेत्र में SIU टीम बिलासपुर ने चिट्टे के मुख्य सरगना को रात को घर में धावा बोलकर गिरफ्तार किया.
SIU टीम अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर और मनीष ठाकुर गश्त पर मौजूद थे. SIU टीम ने सूचना के आधार पर मनीष कुमार उम्र 22 साल के मकान में रेड करके 15.10 ग्राम हेरोइन बरामद की. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया गया है.