बिलासपुर: एसआईयू बिलासपुर ने एक उद्घोषित अपराधी को 3 साल 3 महीने बाद गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पवन कुमार निवासी सोरी थाना बरमाणा जिला बिलासपुर ने साल 2015 में एक फाइनांस कंपनी से पंजैल निवासी रणजीत सिंह के नाम पर एक ट्रक 5 लाख 75 हजार रुपए में फाइनांस करवाया था.
पवन कुमार पर आरोप है कि उसने यह सारी राशि अपने बैंक खाते में डलवा ली और पैसा स्वयं ही हड़प कर लिया. जब रणजीत सिंह ने इस बारे में पवन कुमार से पूछताछ की तो उसने रणजीत सिंह को चैक दे दिया. जब रणजीत सिंह ने संबंधित चैक को बैंक में लगाया तो पवन कुमार के बैंक खाते में पैसा न होने पर चैक बाऊंस हो गया. इसके बाद रणजीत सिंह ने मामला कोर्ट में लगाया. कोर्ट ने पवन कुमार को कई बार सम्मन व वारंट जारी किए, लेकिन वह किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने उसे 27 दिसम्बर, 2017 को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया.