हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shri Naina Devi Ji Seat: रणधीर शर्मा और राम लाल ठाकुर के बीच मुकाबला, आखिर कौन मारेगा बाजी ?

12 नवंबर को हुई वोटिंग में श्री नैना देवी सीट पर 82.10 % मतदान हुआ है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. खैर 8 दिसंबर को पता चल जाएगा की कौन बाजी मारता है. पढ़ें पूरी खबर...(Shri Naina Devi Ji Assembly Seat)

श्री नैना देवी विधानसभा सीट
श्री नैना देवी विधानसभा सीट

By

Published : Nov 26, 2022, 2:40 PM IST

बिलासपुर:श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला है. 2017 के चुनाव में भी इस सीट पर इन दोनों के बीच ही मुकाबला था. पिछले चुनावों में राम लाल ठाकुर ने भाजपा के रणधीर शर्मा को हराया था. वहीं, अब ये दोनों एक बार फिर आमने सामने हैं. 12 नवंबर को हुई वोटिंग में श्री नैना देवीजी सीट पर 82.10 % मतदान हुआ है. (Shri Naina Devi Ji Assembly Seat)

कौन है भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा:58 वर्षीय रणधीर शर्मा हिमाचल की राजनीति में एक मजबूत पकड़ रखते हैं. रणधीर शर्मा 2012 का चुनाव जीत चुके हैं, वहीं, 2017 में वह चुनाव हार गए थे. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है. इसके अलावा इनकी संपत्ति की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, इन पर 12 लाख से ज्यादा की देनदारी भी है.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर:71 वर्षीय राम लाल ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. 2017 का चुनाव जीत कर राम लाल ठाकुर ने रणधीर शर्मा को हराया था. पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 49.57 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राम लाल ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के रणधीर शर्मा को 1,042 वोटों के मार्जिन से हराया था. राम लाल ठाकुर में 1985 में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा में एंट्री की. पहली बार में ही उन्हें आयुर्वेद शहरी एवं विकास युवा सेवा एवं खेल विभाग और बिजली बोर्ड मंत्री बनाया गया.

उसके बाद वर्ष 1994 से 1995 में कानून मंत्री और खेल मंत्री रहे. 1996 से 1998 तक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहे. 2003 में राम लाल ठाकुर के पास उद्योग विभाग आईटी और युवा खेल विभाग रहा. वहीं, उन्हें लोकसभा चुनावों में 3 बार हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो राम लाल ठाकुर ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. वहीं, इनकी संपत्ति की बात करें तो इनके पास भी 5 करोड़े से ज्यादा की संपत्ति है वहीं, इन पर 28 लाख की देनदारी भी है.

श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर कुल 5 प्रत्याशी:बात अगर कुल प्रत्याशियों की करें तो नैना देवी सीट पर कुल 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस से राम लाल ठाकुर, भाजपा से रणधीर शर्मा, सीपीआई से भाग सिंह, आरडीपी से दीपक कुमार वहीं, आम आदमी पार्टी से नरेंद्र सिंह मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है.

श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर जनता के मुद्दे:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जो पंजाब राज्य के साथ लगते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में अभी तक पानी और सड़क की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है. री पंचायत में कुछ क्षेत्र में अभी तक भी पानी की काफी किल्लत है. बता दें कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर भी है. ऐसे में क्षेत्र का आधा विकास श्री नैना देवी मंदिर ट्रस्ट (Shri Naina Devi Temple Trust) की ओर से भी किया जाता है. इसके अलावा बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मुद्दे भी यहां की जनता ने उठाए हैं.

यह रह चुके हैं यहां से विधायक: साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रणधीर शर्मा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में रणधीर शर्मा को 24,598 वोट मिले थे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर को 23,213 वोट मिले थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सीपीआई(एम) नेता कृष्ण कुमार को 1,117 वोट के साथ तीसरे नंबर थे. वहीं, साल 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर 28,119 को वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा को 27,077 वोट मिले. इस तरह से इस चुनाव में राम लाल ठाकुर ने 1,042 वोट से इस चुनाव में जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details