हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नई दुल्हन की तरह सजा विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर, कुछ ऐसा रहेगा इस बार का कार्यक्रम - बिलासपुर

मेला को लेकर लोक निर्माण विभाग, पुलिस, मंदिर न्यास, चिकित्सा विभाग ,विद्युत और सिंचाई विभाग के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मेले के दौरान मंदिर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा मंदिर के सदाब्रत लंगर में श्रद्धालुओं के खान-पान की व्यवस्था की जाएगी.

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर

By

Published : Apr 5, 2019, 11:47 PM IST

बिलासपुरः चैत्र नवरात्रि को लेकर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा पिछले 3 दिनों से मंदिर की सजावट की जा रही है. नवरात्र के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा के कई नेताओं के माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मंदिर की सजावट का कार्य इस बार भी पंजाब सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा किया गया है.

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर


श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की जाएगी और स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के जवान, पुलिस बल, एक्स सर्विसमैन और महिला पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी देते पुजारी और श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details