हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

11101 दीपक से जगमगाया श्री नैना देवी मंदिर, राम मंदिर फैसले पर लोगों ने जाहिर की खुशी - दीपक से जगमगाया श्री नैना देवी मंदिर

राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद बिलासपुर के विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 11101 दीपक जला कर स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने अपनी खुशी जाहिर की.

श्री नैना देवी मंदिर
श्री नैना देवी मंदिर

By

Published : Nov 27, 2019, 1:45 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर परिसर में 11101 दीपक जलाए गए. सुबह से ही तेज बरसात और तेज हवाओं के कारण लोगों को दीपक जलाने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा, लेकिन श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की आस्था के आगे खराब मौसम ने भी घुटने टेक दिए.

बता दें कि मंदिर के मुख्य हाल में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मिलकर दीपक से ओम और भारत माता की आकृति बनाई, जो सबके आकर्षण का केंद्र रही. इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी भाग लिया.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामले, डेजी ठाकुर ने जताई चिंता

इस दौरान रणधीर शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दीपोत्सव का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए लोग दीपक जला कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details