बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. अब श्रद्धालु नैना देवी मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक मंदिर के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए हैं. 1 मई के बाद सरकार मंदिरों के खुलने व बंद रखने के बारे में फैसला लेगी.
शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सुबह की आरती के बाद द्वार पूर्ण रूप से बंद हैं. भले ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं, लेकिन मंदिरों में पुजारी पहेल की तरह पूजा अर्चना करते रहेंगे.
बाजारों में पसरा सन्नाटा
श्री नैना देवी मंदिर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मंदिर के बंद होने के चलते अब यहां श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया है. ऐसे में सुबह से ही नैना देवी मंदिर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, मंदिर के बंद होने से सभी दुकानदारों और युवाओं को अब रोजगार की चिंता सताने लगी है. इन दुकानदारों की रोजी रोटी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से ही चलती है.
व्यापारी वर्ग ने मंदिर खोलने की रखी मांग
वहीं, व्यापारी वर्ग, दुकानदार और श्रद्धालुओं ने सरकार से मांग की है कि मंदिरों के बंद करने के फैसले पर सरकार एक बार फिर विचार करे, नहीं तो उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा. लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मंदिरों को खुला रखा जाए और सरकारी एसओपी के मुताबिक श्रद्धालुओं को कोविड रिपोर्ट लेकर मंदिर आने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे 244 लोगों को BRO की टीम ने किया रेस्क्यू