बिलासपुर: श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इसको लेकर वीरवार को उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) ने पुलों सहित क्षेत्र के अंदर आने-जाने वाले रास्तों का निरीक्षण (inspection) किया. उन्होंने उसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने बताया कोरोना काल (corona period) में प्रदेश सरकार की एसओपी (SOP) के मुताबिक श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन कराए जाएंगे. दर्शन करने के लिए मास्क (mask) लगाकर आना होगा. कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से किया.
उपायुक्त पंकज राय ने बताया श्री नैना देवी क्षेत्र को श्रावण नवरात्रि के दौरान 9 सेक्टर (Sector) में क्षेत्र को बांटा जाएगा. प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) और डीएसपी रैंक (DSP rank) के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके अलावा कुछ जगह पर लंगर लगाने की अनुमति भी दी जाएगी. शनिवार-रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण व्यवस्था को उस हिसाब से किया जाएगा.