हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में 9 अगस्त से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला, श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की नहीं होगी अनुमति - Shri Naina Devi

श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वीरवार को उपायुक्त पंकज राय ने जहां शहर के पुलों सहित रास्तों का निरीक्षण किया. वहीं, बैठक में फैसला लिया गया कि दर्शन प्रदेश सरकार की जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत कराए जाएंगे. श्रद्धालु न तो प्रसाद चढ़ा पाएंगे और न ही मंदिर के आसपास ढोल नगाड़ा बजाने की अनुमति होगी. पूरे क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटा जाएगा.

श्री नैना देवी
श्री नैना देवी

By

Published : Jul 29, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:59 PM IST

बिलासपुर: श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इसको लेकर वीरवार को उपायुक्त पंकज राय (Deputy Commissioner Pankaj Rai) ने पुलों सहित क्षेत्र के अंदर आने-जाने वाले रास्तों का निरीक्षण (inspection) किया. उन्होंने उसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने बताया कोरोना काल (corona period) में प्रदेश सरकार की एसओपी (SOP) के मुताबिक श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन कराए जाएंगे. दर्शन करने के लिए मास्क (mask) लगाकर आना होगा. कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से किया.

उपायुक्त पंकज राय ने बताया श्री नैना देवी क्षेत्र को श्रावण नवरात्रि के दौरान 9 सेक्टर (Sector) में क्षेत्र को बांटा जाएगा. प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) और डीएसपी रैंक (DSP rank) के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके अलावा कुछ जगह पर लंगर लगाने की अनुमति भी दी जाएगी. शनिवार-रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण व्यवस्था को उस हिसाब से किया जाएगा.

वीडियो

उपायुक्त के मुताबिक नवरात्र के दौरान हवन यज्ञ, पूजा पाठ, प्रसाद, नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा मंदिर के आसपास ढोल नगाड़ा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. वहीं, इस दौरान मेला अधिकारी एडीएम तोरूल रवीश को बनाया गया है. पंकज राय ने कहा मेला शुरू होने से पहले वह एक बार फिर निरीक्षण कर जायजा लेंगे. मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम (Subhash Gautam) ने उन्हें मंदिर न्यास की तरफ से शुरू की गई गतिविधियों के बारे में अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: पांच बेटियों की मां का दुख देख कर पसीजा सीएम जयराम का दिल, दो लाख की सहायता राशि जारी

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details