बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत हो गई है. झंडा चढ़ाई की रस्म और सुबह की आरती के साथ माता का श्रावण अष्टमी मेला बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हुआ. बता दें कि श्रावण अष्टमी का यह मेला 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक चलेगा. यह मेला 10 दिन तक चलने वाला है. इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
अष्टमी मेला 10 दिनों के लिए शुरू: अष्टमी मेले के दौरान मां नैना देवी के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. मां के दरबार के साथ मंदिर परिसर भी फूलों से नहाया हुआ है और बेहद मन लुभावना लग रहा है. लगभग हर बार की तरह इस बार भी पंजाब की ही समाजसेवी संस्थानों ने मंदिर परिसर की साज-सजावट की है. पंजाब के कारीगरों द्वारा मंदिर को इतना सुंदर तरीके से सजाया गया है कि यह सजावट हर किसी का मन मोह रही है. मनोरम प्राकृतिक नजारों के बीच स्थित मां नैना देवी का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष केंद्र है.
श्रद्धालुओं के लिए लगेंगे 80 लंगर: वहीं, मंदिर में अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिलासपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरा प्रबंध कर लिया है. मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर बिलासपुर पुलिस का पहरा है. मेले में श्रद्धालुओं के लिए नैना देवी क्षेत्र में करीब 80 लंगर लगाए गए हैं. जहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह, दोपहर और रात के भोजन की व्यवस्था की गई है.