हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shravan Ashtami Fair: श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेला शुरू, 10 दिनों तक धूम-धाम से मनाया जाएगा उत्सव

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों में से एक मां नैना देवी के मंदिर में आज से श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत हो गई है. श्रावण अष्टमी का यह मेला पूरे 10 दिन तक चलने वाला है. जिला प्रशासन और बिलासपुर पुलिस ने भी मेले की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. (Maa Naina Devi Temple) (Shravan Ashtami Fair)

Shravan Ashtami Fair 2023
श्रावण अष्टमी मेला 2023

By

Published : Aug 17, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:07 PM IST

श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेला शुरू

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत हो गई है. झंडा चढ़ाई की रस्म और सुबह की आरती के साथ माता का श्रावण अष्टमी मेला बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हुआ. बता दें कि श्रावण अष्टमी का यह मेला 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक चलेगा. यह मेला 10 दिन तक चलने वाला है. इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

अष्टमी मेला 10 दिनों के लिए शुरू: अष्टमी मेले के दौरान मां नैना देवी के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. मां के दरबार के साथ मंदिर परिसर भी फूलों से नहाया हुआ है और बेहद मन लुभावना लग रहा है. लगभग हर बार की तरह इस बार भी पंजाब की ही समाजसेवी संस्थानों ने मंदिर परिसर की साज-सजावट की है. पंजाब के कारीगरों द्वारा मंदिर को इतना सुंदर तरीके से सजाया गया है कि यह सजावट हर किसी का मन मोह रही है. मनोरम प्राकृतिक नजारों के बीच स्थित मां नैना देवी का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष केंद्र है.

श्रद्धालुओं के लिए लगेंगे 80 लंगर: वहीं, मंदिर में अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिलासपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरा प्रबंध कर लिया है. मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर बिलासपुर पुलिस का पहरा है. मेले में श्रद्धालुओं के लिए नैना देवी क्षेत्र में करीब 80 लंगर लगाए गए हैं. जहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह, दोपहर और रात के भोजन की व्यवस्था की गई है.

आपात स्थिति के लिए NDRF तैनात:मेला पुलिस अधिकारी शिव चौधरी ने बताया कि माता नैना देवी मंदिर में सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर करीब 1100 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. करीब 80 सीसीटीवी कैमरे मंदिर में पैनी नजर रखेंगे. मंदिर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं को लाइनों में लगकर ही माता के दर्शन करवाए जाएंगे. इसके अलावा बरसात के मौसम में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मंदिर परिसर में एनडीआरएफ और क्यूआरटी टीमें भी तैनात की गई हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि माता नैना देवी का अष्टमी मेला सफलतापूर्वक और सुख-शांति से पूरा हो.

मेले के लिए मंदिर न्यास ने कसी कमर:वहीं, मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि माता नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास की ओर से माता के भक्तों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मेले के दौरान पीने के पानी, बिजली आपूर्ति, मेडिकल फैसिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन और लंगरों की व्यापक व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. श्रवण मेले के दौरान श्रद्धालु भी माता का खूब गुणगान करते रहे. नाचते गाते हुए श्रद्धालु माता के दरबार में हजरिया लगवा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया 40 किलो चांदी, बाजार में कीमत 33 लाख रुपए

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details