बिलासपुरःक्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मरीजों से पैसे ऐंठने के मामले में संलिप्त दंत चिकित्सक के खिलाफ कई मामलों को लेकर जांच शुरू होने जा रही है. दंत चिकित्सक के खिलाफ पहले से ही कई मामलों की शिकायतें अस्पताल प्रशासन के पास पहुंची हुई हैं. इसकी अस्पताल प्रशासन की ओर से गठित एक कमेटी जांच कर रही है. पैसे ऐंठने के मामले में अब अस्पताल प्रशासन ने सख्ती रूप अपनाना शुरू कर दिया है. इस मामले में जुड़े सारे पहलुओं की जांच बिलासपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज स्वयं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से तैयार किया अपना संकल्प पत्र: राणा
उच्च अधिकारियों तक जाएगा मामला
इस मसले को लेकर शिमला निदेशालय के उच्च अधिकारियों को भी जल्द अवगत करवाया जा रहा है, ताकि मरीजों से दांतों में तार लगाने को लेकर पैसे ऐंठने और उसके बाद मरीजों के दांतों की एसआरटी(दांत में तार लगाना) न करने का मुद्दा इन दिनों ज्वलंत बना हुआ है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह मामला कब से चलता आ रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही चिकित्सक से जल्द से जल्द इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
दंत चिकित्सक पर मरीजों से पैसे मांगने का आरोप