हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के निर्देशों के बाद भी कुछ क्षेत्रों में अभी भी बंद पड़ी हैं दुकानें, व्यापारी वर्ग परेशान - लॉकडाउन से दुकानदारों को घाटा

सरकार और प्रसाशन के द्वारा जहां दुकानों को खोलने के लिए 5 घंटे की ढील दी गई है. वहीं, एक ऐसा शहर भी है, जहां पर दुकानें अभी भी बंद पड़ी हैं और इस शहर में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है. जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी मंदिर का दुकानदार और व्यापारी वर्ग परेशान हो चुका है. दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है.

shops closed during lockdown
नैना देवी में लॉकडाउन का असर

By

Published : May 8, 2020, 6:58 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में सरकार और प्रसाशन के द्वारा जहां दुकानों को खोलने के लिए ढील दी गई है. वहीं, एक ऐसा शहर भी है, जहां पर दुकानें अभी भी बंद पड़ी हैं और इस शहर में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है.

दुकानदार और व्यापारी वर्ग परेशान हो चुका है. दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है क्योंकि इस शहर का सारा कारोबार बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर निर्भर करता है. जब तक श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू नहीं हो पाती तब तक श्री नैना देवी मंदिर के बाजार इसी प्रकार बंद रहने के आसार हैं.

वीडियो.

दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रों को देखते हुए मार्च महीने में अपनी दुकानों में काफी मात्रा में सामान खरीदा हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के चलते नवरात्रे नहीं हो पाए और बाजार बंद हो गए.

जिस कारण दुकानों में रखा सामान खराब होने के कगार पर है. दुकानदारों का कहना है कि उनके बारे में भी सरकार कुछ विचार करें जिससे उनका गुजारा चल सके.

पढे़ंः500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details