बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में सरकार और प्रसाशन के द्वारा जहां दुकानों को खोलने के लिए ढील दी गई है. वहीं, एक ऐसा शहर भी है, जहां पर दुकानें अभी भी बंद पड़ी हैं और इस शहर में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है.
दुकानदार और व्यापारी वर्ग परेशान हो चुका है. दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है क्योंकि इस शहर का सारा कारोबार बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर निर्भर करता है. जब तक श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू नहीं हो पाती तब तक श्री नैना देवी मंदिर के बाजार इसी प्रकार बंद रहने के आसार हैं.