बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के ग्रह जिला में सब्जी विक्रेता सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. बिलासपुर शहर में सब्जी की अधिकतर दुकानों में रेट लिस्ट गायब है. शहर के सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल और सब्जियां बेच रहे हैं. रेट लिस्ट नहीं होने के कारण लोगों को मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. इस वजह से लोगों को चूना लग रहा है.
हैरानी की बात तो यह है कि सब्जी विक्रेता प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है, जबकि अधिकतर सब्जी विक्रेता बिना रेस्ट के ही दुकानदारी कर रहे हैं. इस बात को लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष है.
करीब एक माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई
गौरतलब है कि बिना रेट लिस्ट के दुकानदारी करने वाले सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ करीब एक माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं. बिना रेट लिस्ट के लिए सब्जी बेचकर लोगों को चूना लगा रहे है.
खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
इस मुद्दे पर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के सुस्त रवैये का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में सब्जियों व खाद्य पदार्थों के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी हो रही है. जिसने लोगों को पहले ही परेशान कर रखा है. ऐसे में दुकानों में रेट लिस्ट का न होना लोगों को और परेशान कर दिया है.
वहीं, इस संदर्भ में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के बिलासपुर पहुंचने पर जब उनको इस समस्या के बारे में अवगत करवाया तो मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. अधिकारियों को आदेश जारी किए जाएंगे कि समय-समय में दुकानों का निरीक्षण किया जाए, ताकि अगर कोई दुकानदार रेस्ट लिस्ट के बिना सामान बेचता व मनमाने रेट वसूलता है तो मौके पर ही उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.