बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसाती आफत का प्रकोप जारी है. प्रदेशभर से लगातार भारी लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं सड़कें टूट रही हैं, तो कई लोगों के आशियाने तबाह हो रहे हैं. कई लोगों की इस आपदा में जान गई है. हिमाचल प्रदेश में मानसून से अब तक करीब 6807 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जबकि यह क्रम अभी यहीं पर नहीं रूका है, बल्कि अभी प्रदेश में और ज्यादा नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
बिलासपुर में लैंडस्लाइड: ताजा मामले में बिलासपुर के नम्होल ब्रमपुखर रोड पर दगसेज गांव के पास पहाड़ी धंसने के कारण शिमला धर्मशाला हाईवे पूरी तरीके से बंद हो गया है. बिलासपुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह लैंडस्लाइड रविवार सुबह के समय हुआ है. कई मकान इसकी चपेट में आ गए हैं और सड़क किनारे खड़े ट्रक भी मलबे में दब गए. लैंडस्लाइड से हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे बंद होने के चलते अब शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बेरी वाली सड़क से आवाजाही करनी पड़ेगी.