बिलासपुर: शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की उपासना में होने वाला बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव वीरवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया. इस शारदोत्सव में बंगाल से आए कारीगरों द्वारा बनाई गई महिषासुर का वध करती शेर पर सवार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के सहित मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की सुंदर प्रतिमाएं शारदोत्सव को भव्य रूप प्रदान कर रही हैं.
दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका डॉ. मल्लिका नड्डा की देखरेख में आरंभ हुई दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित व उनकी धर्मपत्नी नवीना पंडित ने निभाई. उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोबिंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से वोट के माध्यम से गोबिंदसागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया और वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया. मां दुर्गा के समक्ष धान व जौ की खेती भी बोई गई.
बता दें कि नगर के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में हर साल जेपी नड्डा के परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमे बंगाल से स्पेशली पुजारी व मूर्तिकार यहां पर पहुंचते है. इस बार भी यह मूर्तिकार बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.