हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रि: बिलासपुर में JP नड्डा की पत्नी मलिका नड्डा ने की पूजा अर्चना - बिलासपुर मलिका नड्डा

शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की उपासना में होने वाला बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव वीरवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया. दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका डॉ. मल्लिका नड्डा की देखरेख में आरंभ हुई दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित व उनकी धर्मपत्नी नवीना पंडित ने निभाई. उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोबिंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से वोट के माध्यम से गोबिंदसागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया और वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया.

bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Oct 7, 2021, 3:29 PM IST

बिलासपुर: शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की उपासना में होने वाला बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव वीरवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया. इस शारदोत्सव में बंगाल से आए कारीगरों द्वारा बनाई गई महिषासुर का वध करती शेर पर सवार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के सहित मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय की सुंदर प्रतिमाएं शारदोत्सव को भव्य रूप प्रदान कर रही हैं.

दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका डॉ. मल्लिका नड्डा की देखरेख में आरंभ हुई दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित व उनकी धर्मपत्नी नवीना पंडित ने निभाई. उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोबिंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से वोट के माध्यम से गोबिंदसागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया और वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया. मां दुर्गा के समक्ष धान व जौ की खेती भी बोई गई.

वीडियो.

बता दें कि नगर के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में हर साल जेपी नड्डा के परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमे बंगाल से स्पेशली पुजारी व मूर्तिकार यहां पर पहुंचते है. इस बार भी यह मूर्तिकार बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.

वहीं, आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने शारदीय नवरात्रों के प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता की पूजा अर्चना की और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया. भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने शारदीय नवरात्रों के प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता की पूजा अर्चना की और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से शारदीय नवरात्रों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते सरकार के द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार ही श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.

रणधीर शर्मा ने अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वह सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए भेजे और उनकी सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखें. रणधीर शर्मा ने श्रद्धालुओं से भी अपील कि वह मास्क लगाकर ही माता के दरबार में आए और कोविड-19 महामारी के जो प्रोटोकॉल है उसका पालन करें ताकि सभी सुरक्षित रहे और खुशी-खुशी अपने घरों को लौटे.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या की

ABOUT THE AUTHOR

...view details