बिलासपुरः जिला के शाहतलाई क्षेत्र की एक बेटी ने हिमाचल का भी नाम रोशन किया है. शाहतलाई क्षेत्र की रहने वाली बेटी तमन्ना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. किसान परिवार की बेटी तमन्ना शर्मा अब भारतीय सेना में देश की सेवा करेंगी. लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजी गई तमन्ना को दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में नियुक्ति मिली है.
ड्यूटी ज्वाइन करके तमन्ना ने बालिका दिवस पर अपने परिजनों को एक बेमिसाल तोहफा दिया है. शाहतलाई निवासी देशराज शर्मा की बेटी तमन्ना शर्मा ने जमा 2 की परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई से उत्तीर्ण की है. उसके बाद उसने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं. हालांकि तमन्ना का चयन एमबीबीएस के लिए भी हो गया था, लेकिन भारतीय सेना में जाने के सपने को पूरा करने के लिए बीएससी नर्सिंग को तरजीह दी.