बिलासपुर:जिला अस्पताल बिलासपुर में 80 लाख रूपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने जा रहा है. इस प्लांट को स्थापित करने के लिए पीडब्ल्यूडी सहित एसटीपी कंपनी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया है. विजिट के दौरान टीम ने अस्पताल में प्लांट को स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की है. ऐसे में अब जल्द ही यह कार्य जिला अस्पताल बिलासपुर में शुरू किया जाएगा.
बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में शौचालयों के अलावा ऑपरेशन थियेटर व अन्य स्थानों से आने वाले गंदे पानी के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना रहता है. गंदे पानी के निस्तारण के लिए अस्पताल परिसर में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिसके लिए स्थान का भी चयन किया जा रहा है.
साॅलिड वेस्ट को जलाया जाएगा