घुमारवीं: अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर घुमारवीं उपमंडल में एक दिवसीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन नगर परिषद के रैन बसेरा में किया गया. जिसकी अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने की. तहसील कल्याण अधिकारी ने इस मौके पर विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर अब 850 रूपये कर दिया है.
जगदीश शर्मा ने बताया कि 70 वर्ष या इससे ज्यादा आयु वरिष्ठ नागरिक जिन्हें किसी तरह की पेंशन नहीं मिलती. ऐसे नागरिकों को बिना किसी आय सीमा के 15 सौ रूपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक के लिए विभाग द्वारा निशुल्क वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र प्रदान किया जाता है जिससे कि वरिष्ठ नागरिकों को निगम की बसों में किराये पर 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है जिसका सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए.
खण्ड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में बताया कि अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के सभी लैब टैस्ट निशुल्क किए जाते हैं और साथ ही अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों की पर्ची पीले रंग की बनाई जाती है और चिकित्सक वरिष्ठ नागरिकों को अन्य मरीजों से पहले चैक करते हैं, ताकि वृद्धजनों को ज्यादा देर तक लाईन में इंतजार ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने भोजन में संतुलित आहार का सेवन करें और सुबह की सैर करे और अपने आप को व्यस्त रखने का प्रयास करें.
घुमारवीं में मनाया गया वरिष्ठ नागरिक दिवस सुरेश चंदेल कहा कि बहुत सी बीमारियां हमारे खान-पान पर भी निर्भर करती हैं जैसे मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों की रोकथाम खान-पान और रहन-सहन से भी सुधार सकते है. वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हमने आज तक इस देश से बहुत कुछ लिया है. हमें मिलजुल कर समाज की भलाई के लिए समय देना चाहिए और अपने आप को व्यस्त रखना चाहिए. इसके अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और वरिष्ठ नागरिक को आ रही दिक्कतों और परेशानियों के बारे में चर्चा की और घुमारवीं में वरिष्ठ नागरिक पार्क बनाने की विभाग से मांग रखी.
ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन