हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन, बुजुर्गों को किया गया सम्मानित - Welfare schemes for the elderly

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया और विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

By

Published : Oct 2, 2019, 8:14 AM IST

बिलासपुर: जिला के कल्याण भवन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम विनय धीमान ने की. उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा दिखाने के लिए बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है. बुजुर्गों की सार्थक सोच और उनके जीवन के तजुर्बे न केवल बेहतर समाज की संरचना में योगदान देते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी होते हैं.

विनय धीमान ने कहा कि बुजुर्गों के अनुभवों और ज्ञान को बच्चों के साथ साझा करने के प्रयास किए जाएं ताकि भावी पीढ़ी इनके अनुभवों और ज्ञान से प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक बनकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भी बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया है क्योंकि यह समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं.

बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन

उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों और अन्य विभागों में भी वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निपटाने के प्रयास किए जाते है ताकि उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बुजुर्गो को सम्मान देने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details