बिलासपुरः स्थानीय क्षेत्रीय अस्पताल में 60 वर्षीय सीमा देवी अपने कैंसर पीड़ित पति को बचाने व 1 यूनिट ब्लड जुटाने के लिए यहां से वहां दर दर भटकती रही, मगर कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
ये था पूरा मामला
मामला कुछ ऐसा है कि बिलासपुर के समोह पंचायत के रहने वाला 65 वर्षीय जसवंत राय बीते 2 सालों से गले के कैंसर से जूझ रहे है, जिसका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है. वहीं, जसवंत को हर महीने ए पॉजिटिव ब्लड की 2 यूनिट ब्लड चढ़ाई जाती है. मगर बिलासपुर से शिमला की दूरी व मरीज की हालत को देखते हुए जसवंत राय को बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में ही ब्लड चढ़ाने के लिए आईजीएमसी से डॉक्टर ने सलाह दी थी.
इसके बाद आज वह 1 यूनिट ब्लड चढ़वाने के लिए अपने पति को बिलासपुर अस्पताल पहुंची जहां मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मरीज को ब्लड चढ़ाने को कहा, मगर सीमा देवी इमरजेंसी वार्ड से ओपीडी और ओपीडी से इमरजेंसी वार्ड से लेकर यहां वहां भटकती रही और कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया.