बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन बिलासपुर इकाई ने बिजली बिल संशोधन 2020 का विरोध काले बिल्ले लगाकर किया. भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए सब डिवीजन, इलेक्ट्रिकल डिवीजन बिलासपुर और एमएंडटी सर्कल में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बिजली बिल संशोधन 2020 के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए किया गया. यूनियन प्रधान यशवंत चौहान की अगवाई में ये प्रदर्शन आयोजित किया गया.
यशवंत चौहान ने बताया कि इस बिल के आने से आम आदमी पर काफी बोझ पड़ेगा. बिजली कानून 2003 में हुए संशोधनों को केंद्र सरकार अधिकतर राज्य सरकारों व बिजली कर्मियों और अभियंताओं के विरोध के चलते वर्ष 2014 से अब तक लागू नहीं कर पाई है. लिहाजा अब उसे केंद्रीय उर्जा मंत्री इस महामारी के बीच में बिजली संशोधन बिल 2020 पारित करने की जल्दी में है.
यूनियन प्रधान यशवंत चौहान ने कहा कि इस महामारी के बीच सरकारी कार्यालय लॉकडाउन के चलते आंशिक रूप से खुल चुके हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने इस ड्राफ्ट बिल पर जिस तीव्रता से कार्रवाई की है, उससे लगता है कि सरकार आपकी सामाजिक दूरी की बंदिश का लाभ उठाते हुए बिजली कंपनियों के निजी करण का रास्ता प्रशस्त करने जा रही है.