बिलासपुर. एसडीएम सदर रामेश्वर शर्मा ने जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में क्वारंटाइन में रखे गए सैकड़ों लोगों को मिलने वाली हर व्यवस्था जांची. बुधवार दोपहर के बाद एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ संबंधित क्षेत्र का दौरा कर यहां पर रखे गए लोगों से बातचीत भी की.
एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यहां पर लोगों को हर सुविधा एक छत के नीचे दी जा रही है. वहीं, यहां पर लोगों को क्वारंटाइन के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाना शुरू किया जाएगा, जिसमें सुबह और शाम इन लोगों पीटी और योगा भी शुरू करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एसडीएम रामेश्वर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. यहां पर इनको रहने और खाने पीने की सारी व्यवस्था समय के अनुसार की जा रही है.