हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में स्क्रब टाइफस के 11 नए मामले आए सामने, 320 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा - स्क्रब टायफस का कहर

बिलासपुर में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में अब तक स्क्रब टाइफस के 320 मामले सामने आ चुके हैं.

बिलासपुर में स्क्रब टाइफस के 11 नए मामले, 320 तक पहुंचा आंकड़ा

By

Published : Oct 4, 2019, 11:43 PM IST

बिलासपुर: जिला में स्क्रब टाइफस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्क्रब टाइफस के 11 नए मामले सामने आए हैं. शहर में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे एडवाइजरी भी जारी की है.

बता दें कि शहर में अब तक स्क्रब टाइफस के 320 मामले सामने आ चुके हैं. मक्की की फसल की कटाई के समय कई लोग तेजी से स्क्रब टायफस की चपेट में आ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने बताया कि प्रशासन ने भी स्क्रब टाइफस को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी कर दिया हैं.

वीडियो

डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने कहा कि अस्पताल में बुखार से पीड़ित आने वाले हर व्यक्ति की प्राथमिक स्तर पर जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये रोग एक विशेष जीवाणु यरिकेटशिया से संक्रमित माइट के काटने से फैलता है. जो खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों से पनपता है.

डॉ. प्रकाश चंद ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि खेतों में काम करते समय पूरा शरीर ढक कर रखें. घर के आसपास के वातावरण को साफ रखें और हल्का बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details