बिलासपुर: जिला में स्क्रब टाइफस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्क्रब टाइफस के 11 नए मामले सामने आए हैं. शहर में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे एडवाइजरी भी जारी की है.
बता दें कि शहर में अब तक स्क्रब टाइफस के 320 मामले सामने आ चुके हैं. मक्की की फसल की कटाई के समय कई लोग तेजी से स्क्रब टायफस की चपेट में आ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने बताया कि प्रशासन ने भी स्क्रब टाइफस को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी कर दिया हैं.