बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के ददाहू स्कूल में पहाड़ी बोली में सुबह की प्रार्थना होने पर हर तरफ चर्चा का विषय बन गया था. इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के भी एक स्कूल में लोकल बोली में स्कूल प्रार्थना हुई जो काफी चर्चित हो रही है. बात हो रही है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला की जहां हिंदी की प्रेयर मां सरस्वती वर दे मां को कहलूरी बोली में कंपोज करके 'मां सरस्तवी वर दे माएं', बनाकर पूरी प्रेयर को कहलूरी में कर डाला. जिसे प्रतिदिन बच्चों को अभ्यास करवाकर अब सीधे प्रेयर में शुरू भी करवा दिया है.
कहलूरी बोली में प्रेयर शुरू करने वाला बंदला सरकारी स्कूल बिलासपुर जिले का पहला एक मात्र स्कूल होगा. इस प्रेयर को कंपोज इस स्कूल के अध्यापक अभिषेक डोगरा ने किया है. सुबह स्कूल प्रेयर में स्कूली विद्यार्थी कहलूर बोली में ही लेक्चर भी देते हैं. जिसमें बिलासपुर का नलवाड़ी मेला या फिर कहलूर की रियासत के बारे में बताया जाता है. यह लेक्चर भी कहलूरी बोली में दिया जाता है.
आपको बता दें कि बंदला स्कूल अपनी स्थानीय बोली को प्रमोट करने के लिए आए दिन नीत नए प्लान तैयार करता रहता है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने यह भी प्लान तैयार किया है कि अगर बीच में कुछ समय बचेगा तो विद्यार्थियों को कहलूर रियासत के बारे में और अपने बोली का महत्व के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. गौर हो कि बिलासपुर की कहलूर रियासत की कहानी देश दुनिया में प्रसिद्व है. देश दुनिया से यहां पर स्थित रंगनाथ मंदिरों को देखने और इन मंदिरों पर अध्ययन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में बंदला स्कूल में विद्यार्थियों को कहलूर रियासत के बारे में भी पढ़ाना, जिला की संस्कृति को बढ़ावा देने के बराबर होगा.