बिलासपुर : जोरदार बरसात के कारण झंडूता विधानसभा क्षेत्र का एसबीएम स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्कूल में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई. स्कूल का बरामदा उखड़ गया और इमारत के पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गए. स्कूल के खेल मैदान पर भी बारिश का असर पड़ा.
जानकारी के मुताबिक स्कूल में करीब 15 कमरों का भवन है. इसके निर्माण में डेढ़ करोड़ खर्च किया गया है. कोरोना काल के कारण स्कूल बंद है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
250 छात्र करते हैं पढ़ाई
स्कूल में करीब 250 छात्र पढ़ने आते हैं. स्कूल प्रबन्धक ने बताया कि स्कूल को काफी नुकशान हुआ है. वहीं, लगातार बारिश होने से नदी-नालों उफान पर आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वारघाट उपमंडल के अन्तर्गत मेहला गांव के समीप किरतपुर नेरचौक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के दो पिलर टूट गए. एक पिलर टेढ़ा हो गया जिससे काफी नुकसान हुआ.