बिलासपुर: लुहुनु मैदान में आयोजित 10 दिवसीय आजीविका सरस मेले का समापन हो गया. सरस मेले में स्वयं सहायता समूह और अन्य लघु उद्यमियों को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सीधे तौर पर लोगों तक पहुंचाने का ना केवल मौका मिला बल्कि कम भाव होने के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हुआहै.
डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न राज्यों के हुनर ने भाग लिया और मेले में उद्यमियों द्वारा 71 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे महिलाएं जहां आत्मनिर्भर बन रही है, वहींपरिवार के बेहतर जीवन यापन के लिए भी सहयोग प्रदान कर रही है. महिला स्वावलम्बन, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का अनूठा मिश्रण रहा.