हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरस हस्त शिल्प मेले का समापन, लोक कला संस्कृति व महिला उद्यमियों का दिखा अनूठा संगम - डीसी विवेक भाटिया

लुहुनु मैदान में आयोजित 10 दिवसीय आजीविका सरस मेले का समापन हो गया है.

बिलासपुर में सरस मेले हुआ सम्पन्न

By

Published : Mar 27, 2019, 11:06 PM IST

बिलासपुर: लुहुनु मैदान में आयोजित 10 दिवसीय आजीविका सरस मेले का समापन हो गया. सरस मेले में स्वयं सहायता समूह और अन्य लघु उद्यमियों को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सीधे तौर पर लोगों तक पहुंचाने का ना केवल मौका मिला बल्कि कम भाव होने के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हुआहै.

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न राज्यों के हुनर ने भाग लिया और मेले में उद्यमियों द्वारा 71 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे महिलाएं जहां आत्मनिर्भर बन रही है, वहींपरिवार के बेहतर जीवन यापन के लिए भी सहयोग प्रदान कर रही है. महिला स्वावलम्बन, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का अनूठा मिश्रण रहा.

बिलासपुर में सरस मेले हुआ सम्पन्न

डीसी ने बताया कि 3 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों ने सरस मेले में अपने-अपने जिला के उत्पादों को बिक्री व प्रदर्शनी के लिए रखा. उन्होंने बताया कि देश भर से हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल इत्यादि राज्यों के लघु उद्यमी अपने उत्पादों को बिक्री के लिए सरस मेले में आए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details