कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर परवाणू-कुमारहट्टी फोरलेन के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को अब टोल देने में राहत दी गई है. इसके लिए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं. जाबली और धर्मपुर पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सोलन से मिला. लोगों ने डीसी सोलन को अपनी समस्याएं बताई. जिसके बाद डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टोल प्लाजा में वसूली को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब इस रूट से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सनवारा टोल प्लाजा बंद: वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला कार्यालय की ओर से भी केंद्र सरकार को सनवारा टोल प्लाजा बंद करने के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन इस पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. उससे पहले लोगों की मांग को देखते हुए डीसी सोलन ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से टोल कलेक्शन करने पर रोक लगा दी है. आदेश के अनुसार जब तक हाईवे सुचारू नहीं होता तब तक टोल नहीं लिया जाएगा.
जाबली और धर्मपुर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल डीसी सोलन से मिला. लोगों की मांग पर DC ने जारी किए आदेश: गौरतलब है कि कालका-शिमला एनएच-5 बुधवार शाम 4 बजे से पूरी तरह बंद है. हाईवे बंद होने के बावजूद टोल प्लाजा सनवारा में टोल की वसूली की जा रही थी. बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाले लोकल वाहनों से पूरा पैसा लिया जा रहा था. जिससे लोगों में कंपनी के खिलाफ भारी रोष था. स्थानीय लोग टोल बंद करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सड़क सुचारू नहीं है तो कंपनी क्यों पैसे ले रही है. इसी के साथ कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समझ लोगों की मांग को रखा. जिसके चलते अब जिला प्रशासन ने लोगों की मांग को पूरा किया और टोल की वसूली पर रोक के आदेश जारी कर दिए हैं.
डीसी सोलन ने जारी किए आदेश. हाईवे बहाल होने तक बंद रहेगा टोल प्लाजा: वहीं, डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोगों की मांग उचित है. जिसके चलते टोल पर वसूली को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब जब तक हाईवे बहाल नहीं होता तब तक लोगों को सनवारा टोल प्लाजा में टोल नहीं देना पड़ेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने कहा कि सनवारा टोल को बंद करने के लिए केंद्र सरकार से बात की गई है. दो-तीन दिनों में सनवारा टोल प्लाजा को पूर्ण रूप से ही बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं:Landslide In Himachal: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर फिर चक्की मोड़ के पास हुआ भारी भूस्खलन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल