हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वारघाट में क्वारंटाइन किए गए 6 संदिग्धों के लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे गए IGMC शिमला - बिलासपुर में कोरोना संदिग्ध

स्वारघाट में क्वारंटाइन किए गए कुछ लोगों में बीते दो-तीन दिन से सर्दी जुखाम के मामले सामने आए थे. इन सभी संदिग्धों के सैंपल जमा कर के आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए हैं.

corona sampling in bilaspur
क्वारंटाइन किए गए कुछ लोगों लिए गए सैंपल

By

Published : Apr 24, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 3:38 PM IST

बिलासपुर : जिला के स्वारघाट में क्वारंटाइन किए गए छह संदिग्ध लोगों के सैंपल जमा करके जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए.

डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि स्वारघाट में क्वारंटाइन किए गए कुछ लोगों में बीते दो-तीन दिन से सर्दी जुखाम के लक्षण सामने आए थे. इसलिए इन सभी संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह अपने घरों में रहें और समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. डॉक्टर कुलदीप ने कहा कि अगर किसी को भी चार-पांच दिन से खांसी, जुखाम, बुखार अगर होता है, तो वह अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना टेस्ट जरूर करवाएं और स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दें.

बिलासपुर

पढ़ेंःलॉकडाउन खुलते ही होंगी परिक्षाएं, जरूरत पड़ने पर तैयार होगा नया शिक्षा कैलेंडर

Last Updated : Apr 25, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details