बिलासपुर: जिला फूड एंड सेफ्टी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. करीब डेढ़ माह पहले बिलासपुर शहर के खाद्य पदार्थों के भरे पांच सैंपलों में से दो की रिपोर्ट फेल आई है. जिला सोलन की कंडाघाट की लैब से आई रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हुआ है. फूड एंड सेफ्टी कमिश्नर बिलासपुर महेश कश्यप ने बताया कि विभाग जल्द ही निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी करने जा रहा है. साथ ही उन्हें नोटिस के साथ एक माह के भीतर जबाव भी तलब किया गया है.
बिलासपुर शहर से भरे थे पांच सैंपल
कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि जिले में दुकानदारों द्वारा अमानक और मिस ब्रांडेड खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है. कई सीलड पैक ऐसे उत्पाद हैं, जिस पर न तो कंपनी का नाम है और न एक्सपायरी डेट अंकित है. फूड एवं सेफ्टी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने करीब डेढ़ माह पहले बिलासपुर शहर में पांच सैंपल भरे थे. इनमें से तीन सैंपल पास हो गए हैं, जबकि चीनी और नमकीन के सैंपल फेल हो गए हैं.
लगातार सैंपलिंग जारी