बिलासपुर: जिला में दो महीने के बाद ब्यूटी पार्लर, सैलून और हेयर ड्रेसर की दुकानें खोल दी गई हैं. हेयर ड्रेसर की दुकानों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए. वहीं सैलून, ब्यूटी पार्लर और हेयर ड्रेसर भी जिला प्रशासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए दिखे.
जिला प्रशासन की अनुमति के अनुसार बुधवार सुबह सभी दुकानें खुल गई. सारे सावधानियां बरतने के बाद सैलून खोले गए. बर्बर सेफटी गाउन व सारे सुरक्षा उपकरणों के साथ दुकानों में काम करते नजर आए.
वहीं, सैलून और हेयर कटिंग की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई, लेकिन दुकानदारों ने सीधे तौर पर अपनी दुकानों में बैठने के लिए मना कर दिया. बार्बर की ओर से दिए गए समय के पर ही लोग दुकानों में कटिंग करवाने आए. सभी सैलून में कटिंग के लिए डिस्पोजेबल किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर ने कोरोना से बचाव के लिए थर्मल स्कैनिंग का भी प्रावधान किया है. कस्टमर्स का तापमान चेक करने के साथ ही उनमें फ्लू के लक्षणों को भी चेक किया जा रहा है. हर आने-जाने वाले का नाम रजिस्टर में नोट किया जा रहा है.