हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक - Rupee missing from bank account in Bilaspur

बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है.पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच कर रही है.पुलिस को पंजाब-हरियाणा के बदमाशों पर शक है.पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है.

Rupee missing from bank account in Bilaspur
बैंक खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

By

Published : Feb 3, 2020, 2:57 PM IST

बिलासपुर: पुलिस थाना सदर के अंतर्गत बेनला गांव के एक व्यक्ति के साथ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपाल बंसल निवासी गांव में जनवरी माह की 15-16 तारीख कोअपने खाते से 50 हजार की राशि निकाली .अगले दिन जब जयपाल बंसल ने अपने बैंक खाते की पासबुक एंट्री करवाने के लिए बैंक गए तो उसके खाते से सारे पैसे निकाल दिए गए थे. उसका खाता बिल्कुल खाली हो चुका था.

वीडियो रिपोर्ट
इस संबंध में तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया बाद में पता चला कि शातिर बदमाशों ने दिल्ली व हरियाणा से एटीएम के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख रुपए की राशि निकाल ली. हालांकि पुलिस को अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि किस तरीके इतनी बड़ी रकम उड़ाई गई.अंदेशा जताया जा रहा है कि शातिर बदमाशों ने एटीएम की क्लोनिंग कर इतनी बड़ी रकम को उड़ाया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं ,डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है छानबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details