बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में मंदिर खुलने को लेकर समीपवर्ती राज्यों में सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहों का दौर जारी है. समीपवर्ती राज्यों के लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए गर्मी के दिनों में हिमाचल के शक्तिपीठों में पहुंचते हैं.
मंदिर खुलने की अफवाहें
हर श्रद्धालुओं को यह जानने में रूचि रहती है कि माता का मंदिर कब खुलेगा और वह कब माता के दीदार करेंगे. इसी बीच अफवाओं का दौर भी जारी है. सोशल मीडिया पर आए दिन मंदिर खुलने की तारीखें बताई जा रही हैं. सच्चाई यह है कि हिमाचल प्रदेश के मंदिर अभी तक बंद हैं और सिर्फ मंदिरों में पारंपरिक पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार पूर्ण रूप से बंद हैं.
पूरी जानकारी के बाद मंदिर जाने की अपील