हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

RTO बिलासपुर ने बस अड्डे का किया निरीक्षण, एहतियात के तौर पर बरते जा रहे प्रबंधों का लिया जायजा - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर आरटीओ विद्या देवी बुधवार को बिना किसी सूचना से बस अड्डा पहुंच गई. बस अड्डे में सारी प्रबंध व बसों में यात्रियों व चालक-परिचालकों की सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लिया. आरटीओ के औचक निरीक्षण से बस अड्डा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बस अड्डा में कुछ खामियां भी पाई गई, लेकिन आरटीओ ने इन खामियों को भी दूर करने के आदेश जारी किए.

bilaspur news, बिलासपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:02 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर बस अड्डा में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बिलासपुर आरटीओ विद्या देवी बिना किसी सूचना से बस अड्डा पहुंच गई. बस अड्डे में सारी प्रबंध व बसों में यात्रियों व चालक-परिचालकों की सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लिया.

वहीं, आरटीओ ने बसों को सेनाटाइज करने के लिए बस अड्डा प्रभारी से भी सारी जांच पड़ताल की. आरटीओ के औचक निरीक्षण से बस अड्डा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बस अड्डा में कुछ खामियां भी पाई गई, लेकिन आरटीओ ने इन खामियों को भी दूर करने के आदेश जारी किए.

वीडियो.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीओ बिलासपुर ने बस अड्डा प्रभारी को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. जिसमें बताया गया कि बसों की समयसारिणी के बारे में सवारियों को बताते रहें. एक साथ सभी लोगों को एकत्रित नहीं होने देना है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जागरूक भी करें. साथ ही कोविड-19 के बारे लोगों को जागरूक भी किया जाए. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से बस अड्डा में जागरूकता बोर्ड तो लगाए गए हैं, लेकिन आरटीओ ने आदेश जारी किए हैं कि लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 के बारे जागरूक करें.

फोटो.

बिलासपुर की आरटीओ विद्या देवी ने बताया कि बस अड्डे का निरीक्षण किया गया. जिसमें सारी तैयारियां व बरती जा रही हैं एहतियात के बारे में भी देखा गया. कुछ दिशानिर्देश में अड्डा प्रभारी व चालकों को दिए गए है. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 22

ABOUT THE AUTHOR

...view details