बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगभग छह महीने के लंबे अंतराल के बाद श्री नैना देवी रोपवे रज्जू मार्ग सेवा फिर से शुरू हो गई. यह रज्जू मार्ग सेवा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की गई है. पुराना बस अड्डा के पास से ऊपर मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में इस रोप वे के माध्यम से मात्र पांच मिनट का समय लगता है.
श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए रोप वे स्टेशन को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है. हालांकि रोप वे में टिकट काउंटर के आसपास सर्कल लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना टिकट प्राप्त कर सकें. माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचने के लिए लगाया गया इस रोप वे की हवाई यात्रा श्रद्धालुओं को रोमांचित कर देती है और श्रदालु इसका खूब आनद लेते हैं.